दुनिया में सबसे ज्यादा धुलाई किस बॉलर की होती है? जवाब तो बिल्कुल आसान है भला इसमे भी कोई सोचने वाली बात है...अजित अगरकर ..जी हाँ। आप बिल्कुल सही तुक्का मार रहे थे..बात अगर बीते ज़माने की होती तो आप बिना किसी संकोच के वेंकटेश प्रसाद का नाम ले सकते थे..इनका ख़याल आते ही इनकी गेंदों पर मारे गए कई खौफनाक शोट्स खोपडी में घूम जाते हैं॥ अजित अगरकर अब इनके चेले हैं..जब गुरू ही ऐसे थे तो चेला कैसा होगा ?? अगरकर को इंटरनेशनल क्रिकेट मे आये एक लम्बा वक़्त हो गया लेकिन बोलिंग करने की तमीज इनको अब तक नहीं आयी। रन तो ये तोहफे में देते हैं.मानो अपने घर से लेकर आये हो। इन सबके बावजूद इनको २०-२० की टीम में लिया जाना समझ से बाहर है...इसमे तो पोलाक और शेन bond सरीखे गेंदबाजों का सरेआम क़त्ल हो रह है...फिर हमारे सिकिया पहलवान(अगरकर) की क्या औकात !!!! पहले मैच में तो किसी तरह लाज बच गयी वरना ये अगरकर ही थे जो टीम की लुटिया डुबोने पर तुले थे..दुसरे मैच में तो महोदय ने ये साबित करने में कोई कसार नहीं छोड़ा की ये कितने उम्दा बॉलर हैं। अरे! टीम बनाने वालों..क्यों लेते हो इसको टीम में?????
1 comment:
agarkar ko team mein rakhne ki ek aur ek hi wazah ho sakti hai aur wo ye ki boundry par fielding k mamle mein unka koi saani nahin hai, jab wo throw karte hain to mujhe darr lagataa hai ki kahin unki baanh ukhar kar baahar na aa jaaye......
Post a Comment